कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातकस्तरीय भर्ती (सीजीएल) 2016 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 10661 बेरोजगारों को केंद्रीय मंत्रलयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले विभिन्न प्रकार के पदों पर चयनित किया गया है।
10661 में से 5722 अभ्यर्थी अनारक्षित (सामान्य), 2581 ओबीसी, 1520 एससी और 838 एसटी श्रेणी के हैं। अनारक्षित श्रेणी में चयनित अभ्यर्थियों में 454 ओबीसी और आठ एससी श्रेणी के ऐसे हैं जिन्होंने अनारक्षित श्रेणी के लिए तय कट ऑफ में स्थान बनाया है। इस प्रकार इस भर्ती में ओबीसी के कुल चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 3035 और एससी की 1528 हो गई है।
Must Read {Buy @10} Current Affairs Capsule for CGL 2017
Click Me Current Affairs Capsule (part 1) Jan- March 17
CURRENT AFFAIRS FOR UPCOMING EXAMS (Part 2- APRIL 2017 TO JUNE 2017)
Click Me CURRENT AFFAIRS FOR UPCOMING EXAMS (part 3)
Click Me Current Affairs Capsule (part 1) Jan- March 17
CURRENT AFFAIRS FOR UPCOMING EXAMS (Part 2- APRIL 2017 TO JUNE 2017)
Click Me CURRENT AFFAIRS FOR UPCOMING EXAMS (part 3)
चयनित 10661 अभ्यर्थियों में 628 एक्स सर्विस मैन और 306 विभिन्न प्रकार के दिव्यांग हैं। सीजीएल एसएससी की दो बड़ी वार्षिक भर्ती परीक्षाओं में से एक है। इसके माध्यम से 2800 से 4600 ग्रेड पे वाले तीस विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती की जाती है। सीजीएल 2016 के पहले चरण की परीक्षा 27 अगस्त से 11 सितंबर 2016 तक तथा दूसरे चरण की परीक्षा तीस नवंबर से दो दिसंबर 2016 के बीच कराई गई थी। पहली बार दोनों चरणों की परीक्षाएं ऑनलाइन (कम्प्यूटर आधारित) हुई। 19 मार्च 2017 को तीसरे चरण की परीक्षा ऑफ लाइन हुई थी।
सीजीएल 2017 की परीक्षा शुरू
सीजीएल 2017 के पहले चरण की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई है। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि पहले दिन परीक्षा दो पालियों 10 से 11 बजे और 4.15 से 5.15 बजे के बीच हुई। पहले दिन मध्य क्षेत्र के 706103 अभ्यर्थियों में से 36252 को परीक्षा देनी थी।
इनमें से 18645 यानी 51.43 फीसदी ही परीक्षा में शामिल हुए। पहली पाली में 18126 में से 9194 यानी 50.72 और दूसरी पाली में 18126 में से 9451 यानी 52.14 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा इलाहाबाद के साथ ही आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, पटना और वाराणसी में हुई। सबसे ज्यादा 59.26 प्रतिशत उपस्थिति इलाहाबाद में रही।
सीजीएल 2016 में यूपी और बिहार के 1582 अभ्यर्थी सफल
सीजीएल 2016 में नौकरी पाने वाले 10661 सफल अभ्यर्थियों में 1582 एसएससी मध्य क्षेत्र दफ्तर के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के रहने वाले हैं। स्किल टेस्ट में इन दोनों राज्यों के 5619 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इनमें से 1582 अंतिम रूप से सफल हुए हैं।
Click Here to Join SSC CGL 2017 Preparation Group
No comments
Post a Comment